तनवीर
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, 22 जनवरी। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विनोद डंड्रियाल ने कहा कि राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों से संबंधित कई घोषणाएं की थी। लेकिन किसी भी घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया गया है।
सतीश जैन ने कहा कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण के लंबित आवेदनों पर कार्यवाही को लेकर 6 माह का समय मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाया गया था। लेकिन आज तक शासन स्तर पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। कमला पांडे ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के साथ मजाक और खिलवाड़ करती नजर आ रही है। समिति के जिला संरक्षक उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि उत्तराखंड शासन प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारी को दिए जा रहे आरक्षण को लेकर भी काफी हीला हवाली की और इस मामले को कई सालों तक उलझाए और दबा कर रखा गया।
जिससे सरकार पर भरोसा कायम नहीं हो पा रहा है। जिला अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सभी घोषणाओं को अति शीघ्र पूरा कर उनका शासनादेश जारी करें और चिन्हिकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों को न्याय प्रदान करते हुए उनका शीघ्र ही चिन्हिकरण करे। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान भीमसेन रावत, रोहित प्रताप सिंह, कमला पांडे, साधना नवानी, आनंदी नेगी, बसंती पटवाल, कमला ढोंढीयाल, सरिता सेमवाल, आशा बिष्ट, तेहसीना अल्वी, सत्यभामा बडोनी, बिमला नैनवाल, राधा बिष्ट, जयप्रकाश मलकोटी, शमशेर खान, बलवीर सिंह नेगी, नत्थीलाल जुयाल, राजेश गुप्ता, आनंदसिंह नेगी, सतीश जैन, गुलाब सिंह थपलियाल, सुरेंद्र कुमार, उमाशंकर वशिष्ठ, सूर्यकांत भट्ट आदि मौजूद रहे।


