तनवीर
देश सेवा के साथ सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे अमित शाह-श्रीमहंत रामरतन गिरी
हरिद्वार, 23 जनवरी। शांति कुंज के कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार आए गृहमंत्री अमित शाह ने निरंजनी अखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में पूर्जा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री अमित शाह के मंदिर पहुंचने पर निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर गंगाजली भेंटकर उनका स्वागत किया। मंदिर में महावीर बजरंग बली की पूजा अर्चना करने के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने गंगा दर्शन भी किए और देश की उन्नति व सभी के लिए मंगल कामना की।
श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बजरंग बली के परम् भक्त हैं। भगवान हनुमान की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। संतों का आदर सम्मान करने वाले अमित शाह गृहमंत्री के रूप में देश सेवा और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम लखन की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और देश प्रत्येक मोर्चे पर सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहा है। इस दौरान महंत राज गिरी, स्वामी रवि पुरी, स्वामी रघु वन सहित निरंजनी अखाड़े के कई संत मौजूद रहे।


