विडियो :-सद्भाव बढ़ाती हैं खेल प्रतियोगिताएं-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 11 जनवरी। ग्राम टीरा हजारा में रावत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच कोटा मुरादनगर व साबरी क्लब की टीम के बीच खेला गया। जिमसें साबरी क्लब की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथी जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विजेता व उपविजेता रही टीमों को ट्राफी व नकद पुरूस्कार वितरित किए। राव आफाक अली ने कहा की खेलो के आयोजन से सदभावना व खेल भावना बढ़ती है।

खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शारीरीक, सामाजिक व आर्थिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाव को बढ़ावा दने के लिए उचित प्रशिक्षण व खेल अकादमियों की स्थापना की जानी चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। राव आफाक अली ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदेश में राज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका दिया गया था।

उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। कलियर शरीफ के नायब सज्जादानशीं अलीशाह साबरी ने कहा कि एकता व भाईचारे का पैगाम खेल प्रतियोगिताएं देती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर मिलने चाहिए। इस अवसर पर सजिद प्रधान। अशरफ प्रधान, गुलाम नबी, इसरार, उस्मान, मतलूब, गुलाम साबिर, गुलाम सबिर, अमन कुमार, नरेश, महेश पंडित व राजू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *