जनपद के आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 23 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास पर कूच-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 21 सितम्बर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव आफाक अली ने कहा कि भारी बरसात के चलते जनपद के किसानों, दुकानदारों, गरीब मजदूरांे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन सरकार पीड़ितों का तत्काल कोई राहत ना देकर सर्वे व जांच के नाम पर प्रभावितों को चक्कर कटवा रही है। जांच के बाद कुछ किसानों को 11सौ रूपए प्रति बीघा मुआवजे का ऐलान कर पीड़ितों का मजाक उड़ाया जा रहा है। राव आफाक अली ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाकर पीड़ितों का हाल जाना तो जलभराव की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण डेंगू, मलेरिया, टायफायड आदि से पीड़ित मिले।

सरकार लोगों को उपचार उपलब्ध कराने में भी नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने व प्रभावितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यपाल आर्य के नेतृत्व में 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का निर्णय लिया गया है। कूच के दौरान जहां भी पुलिस रोकेगी कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर आपदा पीड़ितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए धरना देंगे।

राव आफाक अली ने बताया कि ग्राम रोशनाबाद, आन्नेकी, हेत्तमपुर, दादूपुर, सलेमपुर, कासमपुर, बुढ़ाहेड़ी आदि गांवों में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों से उचित मुआवजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच में शामिल होने की अपील की गयी। उन्होंने बताया कि कूच में जनपद से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर राव कासिफ, दिलशाद खान, बुला चैधरी, आबाद अल्वी, निजाम पठान, सद्दाम खान, राव फरमान अली, शाहबाज अली, अब्दुल्ला राजपूत, दिलनवाज दिल्ला, राव शर्फरत, साजिद अब्बासी, डा.अनूप सिंह, पवन कुमार, अमित चैहान, राकेश चैहान, रिजवान कुरैशी, हामिद अली राव एडवोकेट सहित आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *