वन विभाग ने किया मोनिटर लिजार्ड को रेस्क्यू,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 17 जुलाई। नवोदय नगर स्थित एक घर में जंगली गोह निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गोह को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी है। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर स्थित एक घर मे जंगली गोह (मोनिटर लिजार्ड) घुस गई। शाम के समय घर में मोनिटर लिजार्ड की दस्तक से परिवार के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

मोनिटर लिजार्ड को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगो भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने मोनिटर लिजार्ड निकलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची क्यूआरटी और वन विभाग की टीम के सदस्य तालिब ने टीम के साथ घर में घुसी मोनिटर लिजार्ड को बमुश्किल रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम मोनिटर लीज़ार्ड को पकड़कर अपने साथ ले गई और सुरक्षित वापस जंगल मे छोड़ दिया।

आम भाषा में इस जहरीले जीव को गोह कहते हैं यह जीव जमीन के अलावा पानी में तैरने में दक्षता रखता है यह जंगली जीव पेड़ों पर भी आसानी से चढ़ जाता है पुराने समय में युद्ध के दौरान राजा महाराजा इस जीव का इस्तेमाल किले की बड़ी दीवारों पर चढ़ने के लिए भी करते थे।गोह की पूछ में रस्सी बांधकर ऊंची दीवारों पर चढ़ने का काम भी सैनिकों द्वारा किया जाता था। इसे रेगिस्तान की छिपकली भी कहा जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *