विडियो :-इएमए की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कारगर एवं प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है इलेक्ट्रोहोम्योपैथी-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 25 फरवरी। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर के सभागार मे डा.महेंद्र सिह की अध्यक्षता में आयोजित इएमए की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.पी.एस चौहान ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डा.संजय मेहता, जिला महामंत्री नीलम भारती, कोषाध्यक्ष डा.आदेश शर्मा, मीडिया प्रभारी डा.अशोक कुमार कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डा.राशिद अब्बासी, एडवाइजर डा.बी.बी.कुमार, आॅडिटर डा.अमरपाल अग्रवाल, कार्य क्रियान्वयन मंत्री डा.अर्सलान, सचिव डा.विक्रम सिंह चौहान, प्रचार मंत्री डा.चांद उस्मान, संगठन मंत्री डा.गुलाम साबिर, जिला प्रभारी डा.सुनील कुमार अग्रवाल को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित पदाकारियों का स्वागत करते हुए डा.केपीएस चैहान ने कहा कि सभी चिकित्सक मरीजों को केवल इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की दवाएं दें।

नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों नशो छोड़ने से होने वाले साइड इफेक्टस को दूर करने के लिए उन्हें इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं दें। डा.चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी नशा छुड़वाने तथा न सभी प्रकार के रोगों की अधिक कारगर एवं प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी शरीर में रोग होने से पूर्व भी, रोग व्याप्त होने पर भी और रोग समाप्त होने के बाद भी उपयोगी है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियां रोग को ठीक ही नही करती। बल्कि रोग होने से बचाव और शारीरिक अंगों को शक्ति भी प्रदान करती हैं। शपथ ग्रहण समारोह में एएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चैहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *