बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 17 मई। माकपा जनपद कमेटी द्वारा देश मे लगा रही बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मन्दी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए आर्यनगर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आसमान छू रही महंगाई व बेरोजगारी की वजह से मध्यम वर्ग व गरीब जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुये सीपीआईएम के जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से केन्द्र सरकार द्वारा अपनायी जा रही नीतियों के दुष्प्रभाव आज देश व प्रदेश की जनता को भुगतने पड़ रहे हैं।

रसोई गैस, डीजल, पैट्रोल, सरसांे का तेल, खाद्य पदार्थो, सब्जियों आदि के दामों में बेहताशा बढोतरी व बेरोजगारी के कारण देश का जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बढती मंहगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने के लिये सरकार तुरन्त कदम उठाए। शीघ्र ही कुंभ मेला निर्माण कार्यों व कोविड 19 आरटीपीसीआर टेस्ट में हुए भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा।

प्रदर्शन में पी.डी.बलोनी, आर.सी.धीमान, एम.पी.जखमोला, इमरत सिंह,रोबिन, रविंद्र कुमार, कमल, सोमद्त्त, शिवम, मोहनलाल, आर.पी.जखमोला, राज कुमार, डीपी रतूडी, कदम सिंह, आदेश, हरीश मालकोटि, सहेन्द्र, जयपाल सिंह, दीपक बौनठियाल, अरुण कुमार, सुनील, हरीश चन्द, सतपाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *