अमरीश
हरिद्वार, 9 मई। बीइंग भगीरथ ने रामकृष्ण मिशन के सहयोग से ब्रह्मपुरी, वाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी के तीन सौ जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस दौरान मौजूद रहे कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने लोगांे को जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने लोगो को कोरोना संकट में प्रशाशन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। रामकृष्ण मिशन के संत स्वामी दया दीपनन्द ने कहा कि इस संकट काल में मिशन की ओर से प्रत्येक जरूरतमंद को हरसंभव मदद दी जाएगी।
बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि संस्था की ओर से गुरुग्राम से लाए गए चमोली जिले के सभी प्रवासी मजदूरों के लिए सुबह का नाश्ता और दोपहर एवं रात्रि के भोजन की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। बीइंग भगीरथ टीम रोड़ पेंटिंग एवं सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रही है। बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी बहदराबाद, श्यामपुर, ज्वालापुर, भूपतवाला, ब्रह्मपुरी सहित तमाम क्षेत्रों में भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। इस दौरान राहुल गुप्ता, विपिन सैनी, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, शुभम विश्नोई, मोहित विश्नोई, वेणु त्यागी, हितेश चैहान, सचिन गांधी, शिवम चैहान, अनिकेत, विशाल जॉन आदि बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी मौजूद रहे।