तनवीर
हरिद्वार, 24 जुलाई। जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने रविवार को राज्य अतिथि गृह डाम कोठी के सौजन्य से डाम कोठी में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गंगा जल लेने आए शिवभक्त कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बाईक से कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, रेडक्रॉस सचिव नरेश चैधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।