भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए विधायक रवि बहादुर व फुरकन अहमद ने किया जनसंपर्क

Crime
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 20 नवम्बर। कांग्रेस द्वारा जनपद में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और कलियर विधायक फुरकान अहमद ने ग्राम रणसुरा, बोडाहेड़ी, गढ़ी संघीपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में तिरंगा यात्रा सफल हुई। उसी प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा को भी सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा का मकसद देश को जोड़ना है। बीजेपी देश को बांटने का कार्य कर रही है। देश को बचाने की जरूरत है। राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के दौरान बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को जनता के समक्ष लाया जाएगा। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित है

। । जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर अनिल भास्कर, हारून प्रधान, कारी शहजाद, वकील अहमद, यासीन प्रधान, असजद अली, तासीन, इरशाद, सुलेमान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *