राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति ने दिया भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और नगर विधायक मदन कौशिक को समर्थन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 जनवरी। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति की बैठक नानकी देवी धर्मशाला अपर रोड में संपन्न हुईं। बैठक में उपस्थित सभी धर्मशाला प्रबंधकों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों का अपना समर्थन देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक ने धर्मशाला प्रबंधकों की कई समस्याओं का पूर्व में भी समाधान कराया हैं

भविष्य में भी उन्हें नगर विधायक मदन कौशिक और भावी मेयर किरण जैसल से बहुत उम्मीदें हैं। इसलिए समिति भाजपा को खुला समर्थन देती है। सेठ सूरजमल धरमशाला के प्रबंधक श्रीनिवास पांडे ने कहा कि भाजपा ही मात्र ऐसी पार्टी है जो हरिद्वार की धर्मशालाओं का संरक्षण और संवर्धन कर सकती है। बिजली पानी और सीवर मूल्य में जिस प्रकार पहले भी रियायत दी गई हैं वह उम्मीद करेंगे भविष्य में भी उन्हें और ज्यादा छूट प्रदान की जाए।

धर्मशाला प्रबंधक भीमसेन और डा.हर्षवर्धन जैन ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की सभी धर्मशालाएं विधायक मदन कौशिक का धन्यवाद ज्ञापित करती है कि पूर्व में शहरी विकास मंत्री रहते हुए उनके प्रयासों से गृह कर की समस्या का समाधान हो पाया है और ग्रहकर में धर्मशालाओं और आश्रमो को छूट प्रदान की गई है

बैठक में जयपाल रोहिला, संजय त्यागी, राजेंद्र शर्मा, प्रभात कौशिक, भूपेंद्र कुमार, रमेश मिड्ढा, रमेश भाई ठाकर, विकास तिवारी, भोला दत्त जोशी, नीरज पंत, संजय शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पवन शर्मा, अशोक कुमार आदि धर्मशाला प्रबंधक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *