देखे विडियो:-अपराध प्रदेश बना उत्तर प्रदेश-डा.राजेंद्र पाराशर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 2 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर भेल स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान देश भर में महिलाओं व बेटियों के साथ बढ़ रही रेप व आपराधिक घटनाओं, लगातार बढ़ती बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर सरकार की उदासीनता आदि मुद्दों को लेकर दो घंटे का मौन रखा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेंद्र पाराशर ने कहा कि गांधी के देश में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराध, रेप व हत्याा की घटनाओं से मानवता शर्मसार हो रही है।

भाजपा शासित प्रदेशों में ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे निरर्थक साबित हो रहे हैं। हाथरस सहित कई जनपदों में एक साथ हुई रेप व हत्या की घटनाओं से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली पूरी तरह उजागर हो गयी है। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी व वरिष्ठ सपा नेता मशकूर कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुए हैं।

उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन कर रह गया है। अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं होने से वहां पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता व लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव श्रवण शंखधार ने कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई नीति नहीं है।

रोजगार की तलाश में युवा दर दर भटक रहे हैं। आर्थिक तंगहाली के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर कपिल शर्मा, मोहम्मद अंसार, प्रधान बिन्दु हसन अंसारी, काजी चांद, अंकित शंखधर, सचिन मिश्रा, नितिन यादव, सुभाष सिंह, जयराम सैनी, मौसम अली आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *