6 मार्च :-दयालबाग में इस बार बसंतोत्सव की छटा निराली है क्योंकि इस बार बसंतोत्सव के उपलक्ष में दयालबाग एवं खेतों में भव्य आयोजन गया। इसी विविध गतिविधियों की श्रंखला में आज प्रातः 4.25 बजे सतसंग की कर्मभूमि खेतों पर बेबी शो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेबी शो के आयोजन की परंपरा रा धा / स्वामी मत के छठेसंत सतगुरु परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है| इसका प्रमुख उद्देश्य शिशु अवस्था से ही बच्चे के सम्पूर्ण
विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभागी के रूप में बच्चे में आत्म विश्वास,
लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुर्गों को विकसित करना रहा है|बेबी शो के 60-65 वर्षों से अधिक इस लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में थोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया परन्तु उद्देश्य वही रहा।
गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बेबी शो का आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ।पहले भाग में स्थित (आध्यात्मिक साधना दर्च, उच्चतम स्तर), बुत्मिमत्ता, एवों स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं 26 फ़रवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें तीन सप्ताह से आठ वर्षों तक के कु ल 76 बच्चोंने उत्साहपूर्वक भाग लिया| दू सरे
भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी 2025 को संपन्न हुई जिसमें15 बच्चों ने भाग लिया ।
परम पूज्य हुजूर प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं परम आदरणीय ममतामई रानी साहिबा जी की दिव्य उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ । तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे।बच्चों ने प्रस्तुति दी। विशेष प्रदर्शन के अन्तर्गत दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सुधीर की सराहनीय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।अंत में नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ, एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध लिया |
खेतों में उपस्थित स्थानीय एवं देश-विदेश सेआए हुए सभी भाई बहनों ने सेवा कायम करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया | लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्स्थत रहे| रा धा /धः स्वामी सतसंग सभा के गर्मान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |प्रतियोगिता में विजयी
प्रतिभागियों को श्ी ” गुर सरूप सूद” (भूतपूर्व आईएएस ) अध्यक्ष रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए I
सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, एवं अतिथियों को रेलेटिव माचमपास्ट के दौरान प्रसाद दिया।