नियमों के पालन के साथ दी जाए दुकानें खोलने की अनुमति-नीरज सिंघल

Business Haridwar News Uncategorized Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

व्यापारियों जल्द से जल्द दिया जाए राहत पैकेज

हरिद्वार, 12 मई। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नीरज सिंघल ने व्यापारियों के हित में मांग उठाते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान है। बंद के कारण रोजगार ठप्प हो चुके हैं। शराब की दुकानें खोलने के बाद अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खोला जाना चाहिए। जिससे मझोले व्यापारी अपनी जीविका चला सकें। नीरज सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए टैक्स, जीएसटी आदि में भी छूट दी जानी चाहिए। बीमारी को ध्यान में रखते हुए सरकार को व्यापारियों को राहत पैकेज भी देना चाहिए।

बिजली, पानी, स्कूलों की फीस माफ करनी चाहिए। जिससे आर्थिक संकट में फंसे व्यापारियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बंद के कारण रोजगार नहीं होने की वजह से हरिद्वार का व्यापारी रोजगार हताशा व निराशा के दौर से गुजर रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए नियमों के अनुपालन कराते हुए छोटे, मझोले व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे उनका रोजगार चल सके व परिवार का भरण पोषण कर सकें। हरिद्वार का व्यापारी पूरी तरह से बाहर से आने वाले यात्रीयों व श्रद्धालु पर निर्भर है।

कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल यात्री सीजन शुरू होना मुमकिन नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार को व्यापारियों को राहत अवश्य देनी चाहिए। जिससे व्यापारी निराशा से बाहर निकलकर नए सिरे से अपना व्यापार शुरू कर सकें। हरिद्वार के कई हजार छोटे मझोले लघु व्यापारी भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्रों में फड़ ठेली आदि लगाकर शंख, माला, फूल प्रसाद आदि बेचकर जीवन यापन करने वाले लघु व्यापारी गहरे संकट में हैं। उनकी भी सरकार को मदद करनी चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *