पीएम मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love


पौधा लगाकर मां के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करे-सुनीता शर्मा
हरिद्वार, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भूपतवाला में राठी चौक पर पौधारोपण किया। भाजपा नेता विकल राठी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पीपल, जामुन, आम, अशोक, नीम, अमरूद और वट आदि वृक्षों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ संकल्प को अपनाएं और एक पेड़़ लगाकर अपनी मां के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करे और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करे।

पार्षद सूर्यकांत शर्मा और आकाश भाटी ने कहा कि यह पहल न केवल मातृत्व का सम्मान है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित भविष्य देने का एक प्रयास भी है। प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवनदायिनी प्रक्रिया है। सभी को हर शुभ अवसर पर पौधे लगाने चाहिए।

भाजयुमो प्रदेश मंत्री हिमांशु विद्यार्थी, पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा और विकल राठी ने भी इस पहल को सराहा और लोगों से आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत स्तर पर इस मुहिम से जुड़ें और कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं। स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण में भाग लिया और पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, डा.एमके राणा, गोपाल सैनी, वीरेंद्र शर्मा, हनी अग्रवाल, शिवकुमार सैनी, सूरज बालियान, रामावतार शर्मा, सीताराम बडोनी, चंद्रभूषण शुक्ला, आदर्श राठी, राज, अशोक रावत, आर्यन, नरेश, वरुण गिरी, विकास शर्मा, सनी गिरी, बलबीर सिंह, सोनी लाल, रानू पंडित, महेश दत्त कापड़ी, दीपकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *