तनवीर
स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के सम्मान के लिए आयोजित किए वाले कार्यक्रम का स्थल नहीं बदलने की मांग की
हरिद्वार, 18 जून। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 1997 से प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर कोतवाली के सामने स्थित शहीद पार्क में शहीद जगदीश वत्स एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। स्थानीय प्रशासन तथा नगर निगम के तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया जाता है।
पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ बाहरी तत्वों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन शहीद पार्क के स्थान पर ज्वालापुर में कराने के लिए स्थानीय प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा हैं। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने जिलाधिकारी से कार्यक्रम का आयोजन शहीद पार्क में ही करने के निर्देश जारी करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर सत्याग्रह के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुरली मनोहर, मुकेश त्यागी, सुरेंद्र सैनी, गोपाल नारसन, राजन कौशिक, नवीन निश्चल, अनिल कुमार, तरूण बेरी, मनोज सैनी, अशोक चौधरी, मास्टर भोपाल सिंह, रीता गुलाटी, प्रतिभा रोहिल्ला, सुनीता त्यागी, सचिंद्र गिरी, अभिनव आदि शामिल रहे।


