तनवीर
हरिद्वार, 20 जून। जानलेवा हमला करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को लकसर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस से बचने के लिएलगातार ठिकाने बदल रहा था। 20 मई 2024 को सुल्तानपुर आदमपुर निवासी महबूब अली पुत्र गुलाम नबी ने लकसर पुलिस को तहरीर देकर ट्यूबवेल की चाबी मांगने पर उनके परिवारजनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी फरमान पुत्र नूरहसन फरार चल रहा था। आरोपी की तलाशी में जुटी पुलिस ने बृहष्पतिवार को उसे लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई बीरेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल अरविन्द चौहान व अनूप पोखरियाल शामिल रहे।