Haridwar paragon mall पेंटागन मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

एएचटीयू और पुलिस टीम ने किया स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़
दो युवक और पांच युवतियां गिरफ्तार

हरिद्वार, 27 अगस्त। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस टीम ने पेंटागन मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर बुधवार को एएचटीयू और सिडकुल पुलिस ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो युवकों ऋषिकेश निवासी सचिन पुत्र महावीर व गणेश पुत्र दुलबुन और पांच युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी मौके से बरामद की गयी। गिरफ्तार किए गए आरोपियांं पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर का संचालन अनुभव व उसकी पत्नी निवासी आरके पुरम कालोनी सिडकुल कर रहे थे। पुलिस के अनुसार दंपत्ति कई वर्षो से अंतर्राज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।
इसके अलावा पेंटागन मॉल में संचालित एक अन्य स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितता पाए जाने पर टीम ने स्पा सेंटर की हरियाणा निवासी संचालिका पर चालान की कार्रवाई की है।

पुलिस टीम में एसआई राखी रावत, एएसआई देवेंद्र, एएचटीयू हेडकांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल जयराज, मुकेश, महिला कांस्टेबल शशिबाला, गीता देवी, थाना सिडकुल की महिला हेड कांस्टेबल उमा सिरोहा, कांस्टेबल विपिन कैंथोरा, कांस्टेबल चालक दीपकचंद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *