तनवीर
कुंए की ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करते हुए मार्केट का निर्माण कराने की मांग की
हरिद्वार, 15 सितम्बर। उपनगरी ज्वालापुर मंडी के ऐतिहासिक कुएं की बदहाल स्थिति और आसपास की गंदगी को लेकर स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण की मांग की है। लोगों का कहना है कि कुएं के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है और रात के समय शरारती तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
कुएं की ऐतिहासिक पहचान
स्थानीय निवासी जावेद अंसारी, जॉनी, नीटू, और राजकुमार ने कहा कि यह कुआं ज्वालापुर मंडी की ऐतिहासिक धरोहर है। लेकिन इसकी दुर्दशा ने इसकी पहचान को धूमिल कर दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि या तो प्रशासन कुएं का सौंदर्यीकरण करे या फिर इस स्थान को मार्केट के रूप में विकसित किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।
गंदगी और असामाजिक तत्वों की समस्या
कुएं के आसपास कूड़े के ढेर और ’दुर्गंध ने रहवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। रात के समय यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से स्थानीय लोग परेशान हैं। निवासियों ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द कदम नहीं उठाएगा तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
मार्केट निर्माण की मांग
लोगों ने कहा कि बंद पड़े कुएं के स्थान पर दुकानों का निर्माण किया जाए, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हों। उनका मानना है कि मार्केट का निर्माण क्षेत्र के विकास और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जल्द ही शासन और जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने मांग की कि जनहित में प्रशासन को ठोस और सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। लोगों का कहना है कि कुएं का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण न केवल इसकी ऐतिहासिक पहचान को बचाएगा, बल्कि क्षेत्र को ’स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में भी मदद करेगा।


