संगठन लगातार भेल संस्थान में मान्यता के अपने पहले स्थान को बनाए हुए हैं- राजवीर सिंह

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के स्थापना दिवस में उमड़ा भेल कर्मियों का भारी जनसैलाब।
हरिद्वार, 12 जून। भेल के श्रमिक संगठन भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक का स्थापना दिवस संगठन कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भेल मजदूर शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के महामंत्री और ऑल इंडिया भेल कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व भेल में श्रमिक आंदोलन की शिथिलता, श्रम संगठनों की अकर्मण्यता, बढ़ते भ्रष्टाचार व प्रबंधन की उदासीनता के विरुद्ध गठित भेल मजदूर कल्याण परिषद अपनी नीतियों व उद्देश्यो के पूरी तरह पालन करने के परिणाम स्वरूप संगठन लगातार भेल संस्थान में मान्यता के अपने पहले स्थान को बनाए हुए हैं।

राजवीर सिंह ने बताया कि टीएसडब्ल्यू के ढाई साल के कार्यकाल को 1 वर्ष कराना, डीपीएस में भेल कर्मियों के बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करवाना, 2007 के वेज रिवीजन मे भेल कर्मचारियों को ढाई इंक्रीमेंट दिलवाना, प्रमोशन पॉलिसी में सुधार करवाते हुए प्रत्येक ग्रेड में एक-एक वर्ष करवाना, 2017 के वेज रिवीजन में प्रमोशन पॉलिसी में सुधार करवाते हुए ग्रेड 1 व ग्रेड 2 से 1-1वर्ष कम करवा कर भेल के इतिहास में पहली बार उसे बैक डेट से लागू करवाया, सर्विस वेटेज को मूल वेतन का 5 फीसदी तय करवाया जो पूरे भारत में किसी भी सार्वजनिक संस्थान में नहीं है। नये भर्ती होने वाले कर्मचारियों का मूल वेतन 29500 तय करवाना, कोरोना मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 25000 सहायता राशि प्रतिमाह व भेल उपनगरी में मकान दिलवाना आदि अनेकों कार्य संगठन के द्वारा निष्पादित करवाए गए।

आने वाले समय में संगठन के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए राजवीर सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा मृतक आश्रितों को स्थाई रोजगार, 5वें फेस का समाधान करवाकर सभी भेल कर्मचारियों को प्लाट व फ्लैट दिलाना एवं 2003 बैच की पे एनामली व 2008 के बाद के बैच के कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर कराना प्रमुख उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा अन्य विषयों पर संगठन अति शीघ्र अपना घोषणापत्र जारी करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएफएफपी इकाई के अध्यक्ष सुखपाल ने की।

कार्यक्रम को हीप इकाई के अध्यक्ष मुकुल राज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजूर खान, मनोज यादव, सीएफएफपी के महामंत्री रजनीश धीमान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पुरजोर तरीके से प्रयास करें

। इस अवसर पर डीएन साहू, राकेश चौहान, श्याम कुमार दीवान, दीपचंद, लाल सिंह, गोपी चौहान, अमित सिंह, आशुतोष चौहान, संदीप चौहान, संजय शर्मा, प्रदीप चौहान, रिशु चौहान, संजय चौहान, कैलाश धाकड,़ संदीप कुमार, इम्तियाज, इस्तेखार हसन, राजेश बिष्ट, रितेश गौर, विवेक शर्मा, दिनेश कुमार, अशोक चौहान, अमरीश प्रजापति, आशीष चौहान, राजीव पाल, राजीव कुमार यादव, विवेक कुमार, अमित त्यागी, विपिन चौहान, सुमित चौहान, भूपेंद्र सहित सैकड़ों भेल श्रमिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *