गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन छबील लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया ठंडा शर्बत

Haridwar News
Spread the love

लव शर्मा


हरिद्वार, 31 मई। शहीदों के सरताज पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भेल स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगत ने गुरुद्वारे पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान छबील लगाकर श्रद्धालुओं को ठंडा शर्बत वितरित किया गया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि 20 दिन लगातार श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। जिसके उपरांत शहीदी दिवस पर छबील लगाकर ठंडा शरबत वितरित किया गया।

शाम को विशेष दीवान सजाया गया और रात तक रहिरास साहिब का पाठ, हजूरी रागी भाई गुरमीत सिंह, भाई निकुल सिंह ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव महान शिक्षाविद थे। जिन्होंने अपनी शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उनके द्वारा अनेक महान कार्य किए गए। उन्हें शहीदों का सरताज भी कहा जाता है। शहीदी दिवस पर गोल गुरुद्वारे में भी शब्द कीर्तन, सुखमनी साहिब पाठ और ठंडा शरबत वितरित कर शहीदी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, बलदेव सिंह, निर्मल सिंह, अमरदीप अरोड़ा, जसविंदर सिंह, विक्रम सिंह, संतोख सिंह, जसप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, सोनू सिंह, मंजीत सिंह, रोहताश सिंह, मनदीप सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, गुरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *