विडियो :-आम आदमी पार्टी ने की मृतक व घायल मजदूरों के परिजनों को मुआवजे की मांग

Haridwar News
Spread the love


तनवी

घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की

हरिद्वार, 22 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने नया हरिद्वार कालोनी में नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत की जांच मांग करते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपए तथा घायल मजदूर के परिवार को दो लाख रूपए मुआवजा तथा उसका निःशुल्क इलाज कराए जाने की मांग की है। माॅडल कालोनी स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कुंभ कार्य निपटाने की जल्दबाजी में निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है।

लापरवाही के चलते ही नया हरिद्वार कालोनी में नाला निर्माण के दौरान एक घर की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी एवम दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। सीवर लाईन, पेयजल लाईन, भूमिगत विद्युत व रसोई गैस आपूर्ति जैसे तमाम कार्यो में लापरवाही व अनिमितताएं बरते जाने से दुघर्टनाएं हो रही हैं। निर्माण कार्य के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर मौजूद नही रहते हैं। मजदूरों के भरोसे कार्य चल रहा है।

लापरवाही की वजह से विवेक विहार कालोनी में अंडरग्राउंड बिजली लाईन बिछाने के दौरान आग लग गयी थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से जिस मजदूर की जान गयी है। उसके परिजनों को पांच लाख रूपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही घायल हुए मजदूर को भी दो लाख रूपए मुआवजे के साथ उसका निःशुल्क इलाज कराया जाए। साथ ही निर्माण में बरती जा रही लापरवाही व अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पूर्व जिला सचिव एवम विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यो के दौरान लगातार अनिमियताएं व लापरवाही सामने आ रही है। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। आम आदमी पार्टी पहले भी इसको लेकर अपनी ओर से शिकायत दर्ज करा चुकी है। लेकिन सरकार व प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए। इस दौरान पवन कुमार व अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *