यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने किया दल के खानपुर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 22 अक्टूबर। यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य की जनता समझ चुकी है कि पिछले 20 वर्षो से उसे छला जा रहा है। जनता अब उत्तराखण्ड क्रांति दल को विकल्प के रूप में देख रही है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए यूकेडी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर दिवाकर भट्ट ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में उक्रांद पूरी सक्रियता से भागीदारी करेगा तथा जनता के आशीर्वाद व भरोसे के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराएगा।

उन्होंने कहा कि गांव गांव उक्रांद मिशन के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय खोले जाएंगे। जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद से लगातार छली जा रही जनता को उसके अधिकार दिलाना ही उक्रांद का उद्देश्य है। बलिदान देकर उत्तराखंड के रूप में अलग राज्य की स्थापना करने में यूकेडी का सबसे अहम योगदान है। जनता से किए वादों को पूरा कर उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश बनाने में भी उत्तराखण्ड क्रांति दल ही अग्रणी भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री चौधरी ब्रजबीर सिंह, दीपक गोनियाल, सरिता पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रजनीश सैनी, जिला संगठ्न मंत्री प्रदीप, मनोज कुमार, राजमोहिनी चौहान, नीरज धीमान, अभिषेक कश्यप, बेबी कश्यप, गीता, विकास गोस्वामी, संजय उपाध्याय, सुशील कुमार, पप्पू कश्यप, सुनील शर्मा, दिनेश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, सुरेंदर चौहान, देशराज सिंह, संजय पाल, अरविंद कुमार, सुशील कश्यप, दिलीप, शशी, सोनम, सोनिया, मधु, अनीता, जसीमा, पूनम, हिना, सरोज, चंपा, जगवती, रचना, अनिता देवी, कोमल चौहान, अरविन्द चौहान, प्रीति कश्यप, रूबी शर्मा, आकाश कश्यप, उमेद चौहान, संदीप काम्बोज, इंद्र देव धीमन, ललिता, सुशीला, कविता, बबीता, ज्योति, संगीता, उमा, बबली आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *