आप प्रदेश अध्यक्ष ने की स्केप चैनल अध्यादेश को तत्काल रद्द करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका
हरिद्वार, 11 अक्टूबर। तीन दिवसीय दौर पर हरिद्वार आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हरकी पौड़ी पहुुचकर गंगा स्नान कर गंगा आरती की। इस दौरान उन्होंने गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को रद्द करने के लिए हरकी पैड़ी पर धरना दे रहे तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया और सरकार से अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि गंगा जल की धारा को स्केप चैनल बताने वाले अध्ययदेश को करोड़ो हिंदुओं की आस्था पर कुठारघात हो रहा है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी माँ गंगा के अस्तित्व एवम अविरलता को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके गंगोत्री से छ दिवसीय यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रा का समापन हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर होगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व सचिव एवम हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती, सेक्टर इंचार्ज हरेंद्र त्यागी, नवीन मारया, विनय जोशी, दीपक पांडेय, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, सुरेश तनेजा, ममता सिंह, रणधीर सिंह, शंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरिद्वार ग्रामीण में बहादरपुर जट में नेहरू जूनियर हाई स्कूल परिसर में पूर्व विधानसभा प्रभारी यशपाल चैहान की अध्यक्षता एवम अनिल सती के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में संगठन का विस्तार करने की रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जोनल इंचार्ज शारिक अफरोज, सेक्टर प्रभारी नवीन मारया, हेमा भण्डारी पूर्व जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में कई ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में ओमकार,अवनीश गौतम, अनुज कुमार, सूरजमल, पुनीत कुमार, सोनू कुमार, संजय कुमार, आकाश, अम्बरीष गिरी, पवन पांडेय, पवन कुमार, संजू नारंग, डा.अंकुर बागडी, सोमवीर सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *