विकास का दावा करना छोडे, निर्माण कार्यो में लाई जाए तेजी — मनोज द्विवेदी

Haridwar News
Spread the love

संतोष उपाध्याय

हरिद्वार, 11 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी आॅक्सीमीटर इंचार्ज मनोज द्विवेदी ने कहा कि धर्मनगरी के लोगो के जीवन से खिलवाड किया जा रहा है। शहर मे चल रहे निर्माण कार्यो के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गली मौहल्लों की सडकें खुदी पडी है। हाईवे निर्माण अधर में है। सरकार निर्माण कार्यो को लेकर गंभीरता नही दिखा रही है। गली मौहल्लों की खुदी सडकें लोगो के लिए बडी मुसीबत बन गई है।

लोगो का घरों से निकलना भी दिक्कतों भरा हो रहा है। लेकिन भाजपा के मंत्री सांसद मात्र विकास का दवा कर धर्मनगरी की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है। चल रहें निर्माण कार्यो की गुणवक्ता का कुछ आता पता नही है। निर्माण करने वाले ठेकेदार मनमर्जी से निर्माण कर रहें है। निर्माण कार्यो पर सवाल उठानें वाले लोगो की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्र से संचालित योजनाओं को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।

निर्माण कार्यो मे जमकर बदरबांट की जा रही है। शहर भर में अव्यवस्थाओं का बोल बाला है। मनोज द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कंुभ मेले को लेकर बार बार भ्रम फैलाने का काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार कंुभ मेले का आयोजन दिव्य भव्य रूप से कराने की बात कर रहे हैं। लेकिन निर्माण कार्यो की गति से लगता नही कि कंुभ मेला दिव्य व भव्य होगा। उन्होने कहा कि सडकें, पुलों फ्लाईओवर, गंगा घाटो के निर्माण अधूरे है। कंुभ मेले के आयोजन का समय नजदीक है।

ऐसे मे सरकार की तैयारियों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कुंभ मेले के निर्माण कार्यो मे तेजी लाने की मांग संत समाज द्वारा भी की जा रही है। व्यापारी भी निर्माण कार्यो को पूरा करने की मांग करते चले आ रहे है। लेकिन अधूरे निर्माण कार्यो मे कोई तेजी ना आना सरकार की लचर प्रणाली को दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *