आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जतायी बढ़ते अपराधों पर चिंता

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 9 जून। आम आदमी पार्टी की बैठक में शिवालिक नगर में ज्वैलरी शॉप पर दिन दहाड़े हुई लूट की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में दिन दहाड़े बदमाशो ने ज्वैलरी शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। अपराधियों को पुलिस का डर नहीं रह गया है।

शिवालिक नगर में ही कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया था। चोरी, लूट जैसी घटनाएं बढ़ गयी है। धर्मनगरी में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। हेमा भण्डारी ने कहा कि जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मुलाकात करेगा। आप नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष आस्था और शांति के लिए आते है। ऐसे में धर्मनगरी में अपराधों का बढ़ना चिंताजनक है। पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाते हुए अपराधों पर लगाम लगानी चाहिए।

युवा नेता और पूर्व मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो युवा मोर्चा आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *