तनवीर
हरिद्वार, 5 दिसम्बर। खेतों में हो रही ट्यूबवेल मोटर्स तार चोरी का ख़ुलासा करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने 1 आरोपी को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के क़ब्ज़े से साढ़े चार किलो कॉपर वायर बरामद बरामद हुई है।
क्षेत्र में खेतो में लगी ट्यूबवेल मोटरों से लगातार तांबे की तार चोरी होने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने खुलासे के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में लकसर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने विशेष पुलिस टीमों का गठन कर रात्रिकालीन गश्त, ट्यूबवेल स्थलों पर निगरानी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर फोकस करते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया।
पुलिस टीमों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इनपुट तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सुल्तानपुर से 1 संदिग्ध को लगभग 4.5 किग्रा कॉपर वायर के साथ दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी साहिल पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी ने खेतों में लगी ट्यूबवेल मोटर से तांबा वायर निकालकर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र सिंह, एसआई नीरज रावत, हेडकांस्टेबल प्रदीप कन्नोजिया, कांस्टेबल संदीप रावत व बीरेन्द्र रावत शामिल रहे।


