विडियो :-एडीजे लाॅ एण्ड आर्डर अशोक कुमार ने किया शिवालिक में घटनास्थल का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए

हरिद्वार, 15 अक्टूबर। पुलिस महानिदेशक लाॅ एण्ड आर्डर अशोक कुमार ने शिवालिक नगर में हुए दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने परिजनों से भी जानकारी ली। अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस 10 टीम और एसटीएफ की टीम घटना के खुलासे के लिए लगायी गयी हैं। घटना के संबंध में कुछ क्लू हमारे हाथ लगे हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि कॉलोनियों में कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर कॉलोनी की सुरक्षा का प्लान तैयार करें। क्योकि पुलिस हर समय हर जगह पर नही हो सकती है और साथ ही सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन को दोबारा एक्टिवेट करें। उन्होंने कहा कि अब तक की तफ्तीश में घटना को अंजाम देने के पीछे बदमाशों का इरादा लूट का ही होना सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कनखल थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी से पूर्व में हुई लाखों की लूट के मामले का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है।

अशोक कुमार ने कुंभ मेला पुलिस के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कहा कि पुलिस के लिए अच्छी बिल्डिंग बन रही है जो मेले के बाद में भी उपयोगी साबित होगी। कुंभ मेले में आने वाली फोर्स को लेकर ही तैयारी की जा रही है। लेकिन कुंभ मेले का स्वरूप क्या होगा उसके बाद ही कितनी फोर्स कुंभ मेले में आएगी यह तय किया जाएगा, और यह जनवरी माह में तय हो पाएगा, उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हमेशा ही चुनौती रहा है और अब कोरोना कॉल में निश्चित रूप से चुनौती अलग तरीके की होगी और उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *