तनवीर
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। अधिवक्ताओं ने नगर चुनाव में मेयर पद पर अधिवक्ता तथा कांग्रेस नेता वरूण बालियान के परिवार को समर्थन देने का फैसला किया है। रोशनाबाद स्थित कोर्ट परिसर सभागार में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने नगर निगम चुनाव में साथी अधिवक्ता वरुण बालियान के परिवार को समर्थन दिया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके बीच के व्यक्ति के परिवार से कोई मेयर या पार्षद बनता है तो बहुत खुशी की बात है। वरुण बालियान का वकीलों से भी अच्छा संबंध है।
एक पढ़ी लिखी महिला को मेयर बनना चाहिए। जिससे क्षेत्र का विकास होगा और जनता की समस्याएं दूर होंगी। वरुण बालियान ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का समर्थन उनके लिए बहुत बड़ी बात है। इसी प्रकार जनता का आशीर्वाद मिला और संगठन ने टिकट दिया तो मेयर सीट पर जीत हासिल की जाएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट सुधीर त्यागी, एडवोकेट जेपी मनरिया, एडवोकेट रजनी शर्मा, एडवोकेट सुभाष चन्द्र राणा, एडवोकेट शबाना ख़ान, एडवोकेट अशोक कश्यप, एडवोकेट राव शबात अली, एडवोकेट राव फ़रमान, एडवोकेट रजनी शुक्ला, सुमित त्यागी, एडवोकेट शबाना, एडवोकेट आयुष सिंह चौहान, एडवोकेट शोपिंन चौधरी, एडवोकेट विमल, एडवोकेट वीर गुज्जर आदि मौजूद रहे।


