विडियो:- याचिका पर सुनवाई के बाद जुर्माने की बात पर अपना पक्ष रखते योग गुरु बाबा रामदेव

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो

पतंजलि के खिलाफ याचिका पर सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्पाद को लेकर झुटा दावा किया, तो जुर्माना ठोका जाएगा। जुर्माने की टिप्पणी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों के समक्ष कहां कि हम सुप्रीम कोर्ट देश के कानून और देश के संविधान का आदर करते हैं।हम झूठा प्रचार नहीं करते हैं।अगर हम गलत है तो हमारे ऊपर सैकड़ो नहीं हजारों करोड़ों का जुर्माना लगाया जाए।

अगर हम झूठ नहीं बोल रहे हैं जो हमारे खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं,उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाए। बाबा रामदेव कहा कि मैंने कई बार मेडिकल माफियाओ के विरुद्ध बयान दिए हैं। हमारे पास बीमारियों का इलाज करने का पुख्ता प्रमाण है। जितने लोग सही हुए हैं। उनका पूरा डाटा है। हम सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि हमें भी अपनी बात कहने का मौका दिया जाए।

मैं आज तक सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुआ, मगर अब मैं खुद सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगूंगा कि मुझे पूरे सबूतों के साथ पेश होने का मौका दिया जाए। इसके लिए हम कोर्ट में जनहित याचिका डालेंगे और साथ ही हम पूरे विश्व के ड्रग माफियाओं से अकेले लड़ने के लिए भी तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *