अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की संतों को सुरक्षा दिए जाने की मांग

Dharm
Spread the love

हरिद्वार, 29 फरवरी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ हुयी अखाड़ा परिषद की बैठक मे संत महापुरूषो व सभी 13 अखाड़ो की सुरक्षा के लिये पुलिस बल की मांग की गयी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष व महामंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने का आदेश दिया था। लेकिन अभी तक अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को सुरक्षा प्रदान नही की गयी है। उन्हाने प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी महापुरूषो को सुरक्षा प्रदान की जाये। इस बारे में आईजी अजय रौतेला से भी वार्ता की।
कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ को लेकर उन्हाने कहा कि महाकुम्भ मेले व अखाड़ो के स्थायी कार्य अभी तक शुरू नही किये गये है। कुम्भ मेले के आयोजन मे बहुत ही कम समय रह गया है। ऐसे मे संत महापुरूषो के लिये मेले की व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित नही की गयी तो कुम्भ मेले का आयोजन कैसे सफल होगा। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला कार्यो मे तेजी लायी जाये और समय से पूर्व सभी कार्य पूर्ण किये जाये। उन्हाने कहा कि भूपतवाला एवं सप्तसरोवर क्षेत्र की उपेक्षा मेला प्रशासन द्वारा की जा रही है। अभी तक कोई भी अधिकारी वहां की व्यवस्था का जायजा लेने नही पहुंचे है। जिससे संत समाज मे रोष है। उन्होने कहां कि मेला प्रशासन के अधिकारियो को कुम्भ क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से मे जाकर मेला कार्यो की व्यवस्थाओ का जायजा लेना चाहिए। तभी जाकर मेले के कार्यो को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होने कि मेला क्षेत्र मे अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। उसे भी अभी तक चिन्हित नही किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर मेला मार्गो को दुरूस्त किया जाये। ताकि मेले मे निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई मे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्हाने कहां कि गंगा घाटो का सौन्दर्यकरण भी जल्द से जल्द किया जाये।
नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली मे हुई हिंसा को लेकर श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहां कि नागरिकता कानून को लेकर हिंसा फैलाना एक सुनयोजित प्लान है। हिंसा फैलाने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होने कहां कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद मे कहा था कि भारत मे रहने वाले किसी भी मुस्लिम को इस नागरिकता कानून से कोई नुकसान नही है। फिर किस बात का विरोध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दिल्ली मे एक पार्षद के घर से पैट्रोल बम व पत्थर और तेजाब पुलिस ने बरामद किया है। ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली सरकार से हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *