विडियो:-उमा के प्रयास से यात्री की बची जान,उमा को पुरस्कृत करने की उठी मांग‌

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार:-लक्सर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से एक यात्री पटरियों के बीच में गिर गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने जान पर खेलकर यात्री की जान बचाई। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा नज़ारा कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार को दिन में करीब तीन बजे कलकत्ता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आकर रुकी । ट्रेन में सवार यात्री कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा। यात्री सामान खरीद कर वापस ट्रेन की ओर चला ही था कि ट्रेन चल पड़ी। घबराहट में यात्री ट्रेन में तो चढ़ गया लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया। देखते ही देखते यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया। तभी ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल उमा ने यात्री के दोनो हाथ पकड़ लिये। और उसे प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया।

जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभाने वाली जीआरपी महिला पुलिसकर्मी उमा के हौसले एवं जज्बे से ही यात्री की जान बच पाई। अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला पुलिसकर्मी उमा ने रेलवे लाइन पर गिरे व्यक्ति के हाथ पकड़ कर प्लेटफार्म पर बैठी रही, ट्रेन चलती रही लेकिन उमा ने यात्री के हाथ नहीं छोड़े ।जिस के कारण यात्री ट्रेन की चपेट से बच गया।यात्री की जान उमा के कारण बच गई।

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आफताब खान ने मांग की है कि जीआरपी पुलिसकर्मी उमा को पुरस्कृत करना चाहिए। उमा के साहस की बदौलत ही यात्री की जान बच सकी। उन्होंने मांग की है कि महिला पुलिसकर्मी को राज्यपाल से पुरस्कार दिया जाए। जिससे अन्य महिला पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी के प्रति प्रेरणा मिलेगी।जनपद भर में उमा के जज्बे की प्रशंसा हो रही है।समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि जीआरपी महिला पुलिसकर्मी चलती ट्रेन की परवाह किए बगैर प्लेटफार्म पर यात्री के हाथ पकड़ कर उसको चोटिल नहीं होने दिया और उसकी जान बच गई।वैश्य समाज उमा को सम्मानित करेगा ।राज्य सरकार से भी उमा को पुरुस्कृत करने की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *