भूमि पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए भेलकर्मियों ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 11 अक्तूबर। टीएचडीसी पर नियम विरूद्ध भेल भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए भेलकर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान भेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि टीएचडीसी द्वारा नियम विरूद्ध भेल की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

भेल श्रमिक नेता राजवीर सिंह ने कहा कि भेल को अपने प्लांट बढ़ाने के लिए भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भेल कर्मचारी जमीनों पर अवैध कब्जे को स्वीकार नहीं करेंगे और हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। श्रमिक नेता पंकज शर्मा ने कहा कि भेल की जमीनों पर कब्जे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने के पश्चात भेलकर्मियों ने जिलाधिकरी को ज्ञापन भी दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, श्रमिक नेता राजवीर सिंह, विकास सिंह, पंकज शर्मा, रवि कश्यप, नईम खान, परमाल सिंह, अरुण कुमार, सुभाष पुरोहित, मुकुल राज, अमृत रंजन, सचिन चैहान, सियाशरण, ललित सैनी, मनोज यादव, रितेश कुमार, अमरदीप मधु, राजकिशोर, कृपाल सिंह, अमित गोगना, चंद्रशेखर, राजकुमार, अरविंद मावी, जागेश पाल, तरुण डुडेजा, सुरेन्द्र चैहान, केएल यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे। धरने का संचालन संदीप चैधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *