छोटू महाराज सिनेमा रेस्टोरेंट में पारिवारिक माहौल में भोजन व सिनेमा का आनन्द उठा सकेंगे लोग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 दिसम्बर। उत्तराखंड में पहली बार हरिद्वार में स्थापित किए गए छोटू महाराज सिनेमा रेस्टोरेंट में लोग शाकाहारी भोजन के साथ सिनेमा का आनंद भी ले सकेंगे। आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा पंतजली योगपीठ फेस 1 के सामने रुड़की रोड पर शुरू किए सिनेमा रेस्टोरेंट के बार जानकारी देते हुए छोटू महाराज सिनेमा रेस्टोरेंट के डायरेक्टर अमित कुमार सैनी ने बताया कि डोम शेप के 100 सीट्स के सिनेमा के साथ दर्शक मल्टीक्यूजिन वेज रेस्टुरेंट में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद ले सकते है। रेस्टोरेंट में किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी व मैरिज पार्टी आदि का आयोजन करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में अन्य वेब सिनेमा के मुकाबले दाम काफी कम रखे गए हैं। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने बताया कि छोटू महाराज सिनेमा रेस्टोरेंट उत्तराखंड का पहला ऐसा एंटरटेनमेंट हब है। जिसमें परिवार के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सिनेमा का आनन्द ले सकते हैं। सिने कैफे में पूरी तरह पारिवारिक माहौल में लोगों को भोजन के साथ मनोरंजन की सुविधा भी मिलेगी। विश्वास सक्सेना ने बताया कि लोगों को पारिवारिक माहौल में एक ही छत के नीचे भोजन व सिनेमा की सुविधा मिलेगी।

छोटू महाराज सिनेमा कंपनी के स्टाफ समीर सोमैया ने बताया कि कंपनी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में 450 से अधिक सिनेमा रेस्टोरेंट स्थापित किए गए हैं। कंपनी का यह उत्तराखण्ड में पहला प्रोजेक्ट है। जल्द ही अन्य जिलों में सिनेमा रेस्टोरेंट की स्थाना की जाएगी। प्रैसवार्ता में प्रसन्न त्यागी, अंकित वसानी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *