खुलासा:-लूटी गयी लाखों रूपए की ज्वैलरी, तीन तमंचे, घटना में प्रयुक्त दो बाईकों समेत 10 बाईक बरामद,देखे विडियो

Crime
Spread the love

अमरीश/तनवीर


बाईक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं बदमाश
हरिद्वार, 13 जून। पांच दिन पूर्व 8 जून को रानीपुुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में अमन ज्वैलर्स शौरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गयी लाखों रूपए कीमत की ज्वैलरी बरामद की है। घटना के वक्त एक बदमाश को शौरूम स्वामी प्रदीप कुमार वर्मा व उनके साथी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं तथा वाहन चोरी के मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। बदमाशों के कब्जे से डकैती में प्रयुक्त दो बाईकों के अलावा चोरी की आठ बाईक बरामद हुई हैं।


रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना के वक्त गिरफ्तार किए गए बदमाश नितिन निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी से पूछताछ में मिली जानकारी के अलावा पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्यों का विश्लेषण करते हुए मुखबिर की सूचना पर लक्सर में बालावाली के समीप लूटे गए माल के बंटवारे के लिए इकठ्ठा हुए पांच बदमाशों आकाश उर्फ बल्लू निवासी चांदपुर बिजनौर यूपी, अमर सिंह निवासी निवासी चांदपुर बिजनौर यूपी, तस्सवुर निवासी ग्राम दौड़बसी लकसर, आमिस उर्फ पव्वा निवासी लोको कालोनी लकसर, गौतम निवासी चांदपुर बिजनौर यूपी को लूटी गयी ज्वैलरी, लूट में प्रयुक्त दो बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे भी बरामद हुए।

बदमाशों से की गयी पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे वाहन चोरी की कई घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। जिसमें विकास निवासी मुल्किनगर थाना सिडकुल उनका मुख्य सहयोगी है। बदमाशों की निशानदेही पर आठ बाईक बरामद की गयी। बदमाशों ने बताया कि डकैती की पूरी योजना दीपक उर्फ पोलार्ड निवासी हरीनगर थाना पुरकाजी मुजफफ्रनगर ने तैयार की थी। विकास और दीपक ने ही ज्वैलरी शौरूम को चिन्हित किया था। घटना को अंजाम देने में ग्राम सराय निवासी अनिल ने बदमाशों की मदद की थी। एसएसपी ने बताया कि दीपक और अनिल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए बदमाश अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य है। उनके आपराधिक इतिहास की और जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई अनुरोध व्यास, सीआईयू एसआई रणजीत तोमर, एसआई अशोक सिरसवाल, हेडकांस्टेबल सुन्दरलाल, कांस्टेबल पंकज देवली, दीप गौड़, विजयपाल, सतेंद्र यादव, जयपाल, बलवन्त, सीआईयू कांस्टेबल नरेंद्र, उमेश, मनोज रावत, विवेक, वसीम, पदम, अजय, हरवीर, एसआई जहांगीर अली, कांस्टेबल सुरेश रमोला, कपिल देव, रविन्द्र खत्री, महिपाल तोमर, नितिन, अशोक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *