अमृत योजना व जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई करे प्रशासन-सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 2 दिसंबर। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आरोप लगाया ह कि अमृत योजना के तहत अनियोजित तरीके से किए जा रहे कार्य व जलसंस्थान की लापरवाही के चलते खड़खड़ी क्षेत्र की जनता पानी की बूंछ बूंद को तरस रही है। आपूर्ति बाधित होने से दो दिन से पूरे इलाके में पानी नहीं आया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से अमृत योजना एव जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही एवं नई लाइन को छोटी लाइन् से जोड़ने की जांच की मांग की करते हुए कहा कि उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में 24 घण्टे से

ज्यादा बीत जाने के बाद भी पानी उपलब्ध नही है। बसन्त गली, कुंज गली, कृष्णा गली सहित पूरे खड़खड़ी क्षेत्र में अमृत योजना के नाम पर रोजाना पानी की सप्लाई बाधिक्त की जा रही है। अनियोजित रूप से हो रहे है कार्यों से जनता परेशान है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते सभी परेशान हैं। सुनील सेठी ने कहा जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों की जनता की परेशानी दूर करने में कोई रूचि नहीं है। न तो जल्दी कार्य निपटाए जा रहे हैं और न ही टेंकरो की व्यवस्था की जा रही है। जिसका खामियाजा जनता झेल रही है। हालत यह है कि या तो पानी आता ही नही ओर अगर आता भी है तो दूषित आता है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं स्थानीय निवासी धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि समस्या दूर होने की जगह दिन प्रतिदिन और बढ़ती होती जा रही है।

अमृत योजना के तहत होने वाले कार्यो के लिए रोजाना खुदाई होने से आपूर्ति बाधित हो जाती है। रात्रि में कार्य निपटाने की जगह नलकूप बन्द करके छोड़ दिये जाते हैं। लोगों को जरूरत भर का पानी भी नहीं मिल रहा है। कोई मोनिटरिंग करने वाला नही है। जल संस्थान के अधिकारी फोन नही उठाते न ही मौके पर उपस्थित होते हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान सुभाष ठक्कर, प्रीतम सिंह, गणेश शर्मा, राजेश, रविन्द्र चैहान, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *