विडियो :-मेला प्रशासन सुभाष घाट पर चल रहे कुंभ कार्यो में तेजी लाए-राजू वधावन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 2 दिसंबर। सुभाष घाट पर कुंभ कार्यो की धीमी गति से चलने पर व्यापारी नेता व्यापारी नेता राजू वधावन ने कुंभ मेला प्रशासन से मांग की है कि सुभाष घाट पर आधे अधूरे निर्माण कार्यो को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। घाट पर टाईल्स लगाने का कार्य काफी समय से किया जा रहा है। बिजली के खंबे अब तक लगाए गए नहीं है। प्याऊ का निर्माण भी अधर में लटका हुआ है। आधे अधूरे निर्माण कार्यो से व्यापारियों व यात्रीयों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

पुल पर गेट का निर्माण भी अब तक नहीं हो होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। राजू वधावन ने कहा कि जल्द से जल्द आधे अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा किया जाए। जिससे व्यापारियों को सुविधाएं मिल सकें। कुंभ मेले में कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। मेला प्रशासन को सुभाष घाट स्थित निर्माण कार्यो का संज्ञान लेना चाहिए। ठेकेदार निर्माण कार्यो में तेजी नहीं ला पा रहे हैं। ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। आशीष शर्मा ने कहा कि भूमिगत बिजली के कनेक्शन अब तक नहीं किए गए हैं। जिन कारणों से व्यापारियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

गंगा घाटों के सौन्दर्यकरण कार्यो में तेजी लायी जाए। निर्माण कार्यो के चलते व्यापारी अपना रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। आशीष शर्मा ने कहा कि गंगा घाट पर लगायी गयी रेलिंग न्याय संगत तरीके से नहीं लगायी गयी है। स्नान करने वाले यात्रीयों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मेला प्रशासन को सुभाष घाट पर फैल रही अव्यवस्थाओं का जायजा लेना चाहिए। उदासीनता बरत रहे अधिकारियों को निर्देश देकर निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाए।

मोनू शर्मा ने भी कुंभ कार्यो को तेजी पूरा कराने की मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों को काफी घाटा सहन करना पड़ रहा है। कई स्नान व मेले स्थगित होने से व्यापारी मंदी का सामना कर रहे हैं। व्यापारी अब कुंभ की आस लगाए हुए हैं। कुंभ मेला प्रशासन को सुभाष घाट, हरकी पैड़ी, हाथी वाला पुल आदि जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यो का संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लानी चाहिए। जिससे कुंभ मेला सकुशल संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *