करंट लगने से युवक की मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 8 अप्रैल। घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आकर करंट लगने से युवक की मौत होने से गुस्साए ग्राम गढ़मीरपुर में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

करंट लगने से युवक की मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर, सुमननगर पुलिस चैकी इंचार्ज इंदर सिंह गड़िया व विद्युत विभाग के एसडीओ विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में घरों के समीप से जा रही 11केवी की विद्युत लाइन को हटाने की मांग कई महीनों से अधिकारियों से की जा रही है। लाईन हटाने के लिए विद्युत विभाग को लिखित में भी दिया गाया।

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारी मार्च की व्यस्तता का हवाला देकर काम को टाल रहे हैं। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण गांव में हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले 6 महीने में तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी विद्युत विभाग नही जाग रहा है। गांव में डाली गयी 11 केवी की विद्युत लाइन का कोई उपयोग नहीं हो रहा। अधिकारी हर बार जल्द बिजली लाईन के स्थांतरण की बात कहते है। लेकिन अब तक भी लाईन नहीं हटायी गयी।

विभाग की लापरवाही से एक गरीब परिवार उजड़ गया। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। इसके लिए विभाग मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपए मुआवजा दे और विभागीय कार्यवाही के बाद युवक के परिजनों को मदद दे। युवक मकान का काम कर रहा था इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *