विडियो:-क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर की बिल्वकेश्वर कॉलोनी द्वार से बिरला घाट तक ललतारौ नदी की सफाई की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

जल भराव से मुक्ति हेतु ललता रौ की शीघ्र की जाये सफाई : अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, 19 जुलाई। विगत एक माह से हो रही भारी बारिश के चलते ललतारौ (नदी) मलवा व कूड़े से पट गयी है जिसके चलते निकटवर्ती बस्तियों में अनेक बार जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस संदर्भ में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने ललतारौ का निरीक्षण कर उसकी शीघ्र सफाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।


इस अवसर पर ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलने वाले बरसाती नालों व ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी का समूचा बरसाती पानी ललतारौ नदी के माध्यम से गंगाजी में जाता है। विगत चार वर्षों से इसकी सफाई न होने के चलते ललतारौ नदी में मलवा, पत्थर, मिट्टी, जंगल की लकड़िया व कूड़ा जमा हो गया है, जिसके चलते इसका भूस्तर काफी ऊंचा हो गया है तथा यह मुख्य सड़क के लेवल तक आ गया है जिस कारण बरसाती पानी गंगाजी तक नहीं जा पा रहा है।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्षाकाल में क्षेत्र में अनेक बार जल भराव हो चुका है यदि शीघ्र ही ललतारौ की सफाई नहीं हुई तो वर्तमान वर्षाकाल के दृष्टिगत बरसात का पानी ब्रह्मपुरी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, निर्मला छावनी, ललतारौ पुल, श्रवणनाथ नगर के आबादी क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान पहंुचा जा सकता है
पार्षद विनित जौली ने कहा कि वर्ष 2019 के पश्चात से ललतारौ से मलबा व कूड़ा-करकट नहीं हटा है जिस कारण बिल्वकेश्वर कॉलोनी द्वार से लेकर बिरला घाट तक 12 फीट गहरी ललतारौ नदी सड़क के लेवल तक आ गयी है। अब तक की हुई चार-पांच भारी बरसातों में ललतारौ के माध्यम से बरसाती पानी गंगाजी में समाहित हो गया था। मलबा व रेता के ऊंचे ढेर लगने से जल निकासी का मार्ग अवरूद्ध हो गया है ऐसे में इसकी युद्ध स्तर पर सफाई होना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
व्यापारी नेता पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि शहर के मध्य स्थित ललतारौ का अवरूद्ध होना तबाही का सबब हो सकता है। जनहित में इसकी सफाई व मलबे की निकासी का होना बेहद आवश्यक है।
नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने कहा कि वह इस संदर्भ में जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर शीघ्र सफाई की व्यवस्था करवायेंगे।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद नागेन्द्र राणा, हितेश चौधरी, अनुज सिंह, प्रशान्त सैनी, व्यापारी नेता पार्षद कमल बृजवासी, सोनू हर्ष, नवीन सेंस, नवीन कोरी, जुगल किशोर, अनुज गौड़, बिरला ढींगरा, सोनू कश्यप, अभिषेक गौड़, दीपक शर्मा, गोपी सैनी, फूल सिंह, गुलशन अरोड़ा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *