कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की वार्षिक बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मई। कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की वार्षिक बैठक रानीपुर मोड स्थित होटल में आयोजित की गयी। ़बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व डीआईजी जगतराम जोशी एवं संस्था के चेयरमैन राकेश मल्होत्रा ने कहा कि 2009 में स्थापना के बाद से संस्था 16 वर्षों से निरंतर कुष्ठ एवं असहाय लोगों की सेवा में योगदान कर रही है। अध्यक्ष नारायण आहूजा एवं महामंत्री दीपक सेठी ने कहा कि संस्था 350 सदस्य सक्रिय रूप से समाजसेवा में योगदान कर रहे हैं। संस्था की और समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप के आयोजन के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग भी किया जाता है। बताया कि संस्था की और से कुष्ठ रोगियों, अनाथ कन्याओं के आश्रम एवं 22 निर्धन परिवारों को प्रति माह राशन भी उपलब्ध कराया जाता है। सीआईडी एसएसपी यशवंत सिंह तथा एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की।
बैठक के दौरान संस्था की और ब्लड वॉलिंटियर, श्रीराम चौक सेवा समिति, गंगा सेवा दल, मां सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति को सम्मानित भी किया गया। बैठक में संरक्षक ओम पाहवा, तेजप्रकाश लांबा, संजीव बब्बर, कोषाध्यक्ष सचिन अरोरा, डा.भविष्य कुम्भावत, डा.पवन सिंह, राहुल बजाज, ओमप्रकाश विरमानी, हनी कथुरिया, राजकुमार अरोड़ा, अजय अरोड़ा, शुगर सिंह, हरीश तनेजा, सागर अरोड़ा, सुमित पटपटिया, विक्की तनेजा, रवि ढींगरा, जगदीश अरोड़ा, अमर कुमार, विजय शेट्टी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *