कवि अरुण कुमार पाठक को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 जुलाई। गीतकार, कवि, साहित्यकार तथा चेतना पथ के प्रकाशक व संपादक अरुण कुमार पाठक द्वारा रचित 75 स्वाधीन सेनानियों की वीरगाथाओं के काव्य संकलन आजादी के परवाने को वल्र्डवाइड बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्डस में शामिल किए जाने पर चंद्राचार्य चौक के समीप स्थित आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सीमा चौहान, पर्यावरणविद् ग्रीनमैन विजय पाल बघेल, अनिल भारती, एसएस राणा, पंडित अधीर कौशिक, डा.चैतन्य गुरुजी, विनोद मित्तल, कामिनी सड़ाना, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिंह, डा.राधिका नागरथ, प्रमोद शर्मा, विश्वास सक्सेना तथा मिनी पुरी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

अरूण कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वल्र्ड वाइड बुक आॅफ रिकाॅर्डस गुड़गांव द्वारा अगले वर्ष जनवरी में एक वल्र्ड रिकाॅर्ड एलमनी का प्रशासन किया जाएगा। जिसमें उनकी काव्य रचना को भी शामिल किया जाएगा। अरूण कुमार पाठक ने अपनी सफलता को मां गंगा, अपने स्वर्गीय माता पिता, परिजनों, सहयोगियों विशेष रूप से अपने कवि मित्रों का समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *