सच्चे मन से इबादत और नेकी करने वाले पर अल्लाह बरसाता है रहमतें-आरिफ खान

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 4 अप्रैल। हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के युवा नेता आरिफ खान ने कहा है कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। रोजेदार अल्लाह की सच्चे मन और नेकी के साथ इबादत करता है। अल्लाह उस पर अपनी रहमतें बरसाता है। माहे रमजान का दूसरा मगफिरत का अशरा चल रहा है। इसमें इबादत के साथ रब से गुनाहों की तौबा करें तो वह माफ कर देता है। इसके बाद हमें दोबारा गुनाह करने से बचना चाहिए। अल्लाह को नेकी और इंसानियत की राह पर चलने वाले बंदे पसंद हैं।

वह अपने बंदों की दुआ कबूल करता है और रहमतें बरसाता है। आरिफ खान ने कहा कुरान शरीफ में सारी मानव जाति के कल्याण के लिए मार्गदर्शन करती है। इसके पर्याप्त सबूत भी हैं। जब तक कोई खास वजह न हो रोजा नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा रमजान में एक रोजे का सवाब अन्य दिनों में रखे गए रोजे के सवाब से कई हजार गुना होता है। अल्लाह ने हमें माहे रमजान के माध्यम से अपनी इबादत करने और गुनाहों से तौबा करने का जो मौका दिया है।

हमें इसके लिए उसका शुक्रगुजार रहना चाहिए। आरिफ खान ने कहा कि रमजान में हम सभी को गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। रोजे की हालत मे अपने रब की याद में रहें इबादत करते रहें नमाज को पांबंदी के साथ पढतें रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *