आर्थिक पैकेज से समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत मिलेगी-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 16 मई। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश का जनमानस बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है। खासतौर पर गरीब मजदूर वर्ग के समक्ष बेहद कठिन परिस्थितयां उत्पन्न हो गयी हैं। प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाने वाले मजदूर परिवार के लिए भोजन तक नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज से प्रत्येक वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज की घोषणा कर केंद्र सरकार ने समय पर सही कदम उठाया है।

पैकेज में समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए राहत का ऐलान किया गया है। जिससे संकट में आयी अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिससे अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान व मजदूर वर्ग को भारी राहत मिलेगी। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो ग्लोबल संकट उत्पन्न हुआ है। उसमें राहत पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की घोषणा भी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भविष्य का भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर भारत होगा। आत्मनिर्भर बनकर ही स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनता को स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करते हुए स्वदेशी की अवधारणा को मूर्तरूप देने में सहयोग करना होगा। आर्थिक पैकेज से देश के किसान को कर्ज से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही एक देश एक राशन कार्ड से गरीब, असहाय लोगों को मदद मिलेगी। लोग किसी भी राज्य में राशन कार्ड का उपयोग कर राशन प्राप्त कर सकेंगे। खासतौर पर दूसरे राज्यों में काम के लिए जाने वाले करोड़ों श्रमिक इससे लाभान्वित होंगे। इस दौरान आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, पंडित शिवकुमार, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, सागर ओझा आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *