विडियो:-इंडो नेपाल आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड सहित 11 पदक जीते

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


लगातार शानदान प्रदर्शन करे रहे हैं आशिहारा के खिलाड़ी-अमित कुमार चौधरी
हरिद्वार, 19 जून। गाजियाबाद में आयोजित दो दिवसीय इंडो नेपाल आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक जीतकर उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 17-18 जून को आयोजित की गयी इंडो नेपाल आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में भारत और नेपाल के पांच सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड, 5 सिल्वर व 1 ब्राउंज मेडल सहित कुल 11 पदक हासिल किए।

अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 11-12 आयुवर्ग में सलोनी ने यूपी और दिल्ली के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता, 13-14 आयुवर्ग में आदित्य वर्धन ने पंजाब औ यूपी के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता, 17-18 आयुवर्ग में लक्ष्य वर्धन ने नेपाल के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीता, श्रेयषी भारद्वाज ने 11-12 आयुवर्ग में मुंबई और नेपाल के खिलाड़ियों को हराकर सिल्वर मेडल जीता, 11-12 आयुवर्ग में ही अंशुमन ने यूपी के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 19-20 आयुवर्ग में जागृति शर्मा ने नेपाल के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल जीता।

13-14 आयुवर्ग में श्रेया कुशवाहा पंजाब और यूपी के खिलाड़ियों को हराकर सिल्वर मेडल जीता। 11-12 आयुवर्ग में भावेश प्रजापति ने तेलंगाना के खिलाड़ी को हराया और सिल्वर मेडल जीता। 11-12 आयु वर्ग में शिवम कुमार ने यूपी और बिहार के खिलाड़ियों को हराकर ब्राउंज पदक जीता। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *