विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा के पदाधिकारियों ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Politics
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 23 सितंबर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आमजन के साथ संवाद बनाने का निर्देश दिए। कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने पर ही पार्टी के जनाधार में वृद्धि होगी। इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा और बसपा की जीत सुनिश्चित होगी। गुरुवार को शिवालिक नगर स्थित बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पर बसपा के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी मदनलाल एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कार्यकर्ताओं व जनता की समस्याओं को सुना और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सिमाधान करने का निर्देश दिया।

मदनलाल ने कहा कि आने वाले चुनाव में जीत को सुनिश्चित करना है तो जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी सड़क जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों में जाकर समाधान कराना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से अपने क्षेत्र मे बीएलओ से मिलकर गरीब में वंचित लोगों के वोट बनवाने चाहिए। जिससे आने वाले चुनाव में शोषित व्यक्ति अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सके।

बसपा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि पार्टी की और से गांव गांव में वोट बनवाने का अभियान चलाया हुआ हैं। डा.एसपी बावरा ने बताया आगामी चुनाव को जीतने के लिए हम जनता के सभी कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। जनता का रुझान बसपा की ओर बढ़ रहा है। मौके पर बामसेफ संयोजक खड़क सिंह, मदनपाल सिंह, लोकसभा प्रभारी अरुण कुमार, जिला सचिव एवं विधानसभा रानीपुर प्रभारी राजदीप मैनवाल, जिला सचिव अनिल कुमार, एडवोकेट चंद्र किरण, पदम सिंह, अनिल कुमार मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *