बेबी शो : नन्हे-मुन्नों का बसंतोत्सव, विडियो

Haridwar News
Spread the love

आया वसंत, खिली नव पल्लव,
मधु-मधु गूँज उठा उपवन।
नव जीवन की नई उमंगें,
भरने लगीं दिशाओं में स्पंदन।

20 जनवरी 2026 :- दयालबाग में बसंतोत्सव अत्यधिक उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। एक ओर जहाँ प्रेम एवं भक्ति की अजस्र धारा प्रवाहित हो रही है, वहीं दूसरी ओर विविध कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से दयालबाग निवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रातः सत्संग की कर्मभूमि खेतों पर बेबी शो का आयोजन किया गया।

बेबी शो के आयोजन की परंपरा रा.धा./धः स्वामी मत के छठे संत सतगुरु, परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य शिशु अवस्था से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना, तथा प्रतिभागी के रूप में बच्चों में आत्मविश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता एवं अभिव्यक्ति के गुणों का विकास करना रहा है। बेबी शो के 60 वर्षों से अधिक लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में कुछ परिवर्तन अवश्य हुए हैं, परंतु इसके मूल उद्देश्य सदैव समान रहे हैं।

गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बेबी शो का आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ। पहले भाग में आध्यात्मिक सौंदर्य, बुद्धिमत्ता एवं स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित प्रतियोगिताएँ दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को पी.वी. प्राइमरी स्कूल के सुसज्जित प्रांगण में आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में दयालबाग में स्थायी रूप से निवास करने वाले तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक की आयु के 34 लड़कों एवं 39 लड़कियों सहित कुल 73 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दिनांक 3 जनवरी 2026 को संपन्न हुई, जिसमें 14 बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य हुज़ूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं ममतामयी रानी साहिबा की दिव्य उपस्थिति में प्रार्थना के साथ हुआ। तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों की प्रस्तुति, नर्सरी स्कूल के नन्हे-मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ तथा प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर कव्वाली ने वातावरण को आनंद एवं उल्लास से भर दिया।

बेबी शो की विभिन्न प्रतियोगिताओं का स्नेहपूर्ण मूल्यांकन करने हेतु विशिष्ट योग्यताओं से युक्त निर्णायकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

डॉ. अंजू भटनागर, बाल रोग विशेषज्ञ, सरन आश्रम अस्पताल ने स्वास्थ्य विषय की निर्णायक के रूप में बच्चों के शारीरिक विकास, स्वास्थ्य संकेतकों एवं समग्र देखभाल से जुड़े मानकों पर प्रकाश डाला।
प्रो. विभा सत्संगी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, विज्ञान संकाय तथा वर्तमान में डे-बोर्डिंग स्कूल, दयालबाग की प्रभारी, ने बुद्धिमत्ता की निर्णायक के रूप में बच्चों की समझ, प्रतिक्रिया क्षमता एवं सीखने की प्रवृत्ति से संबंधित निर्धारित मानकों की जानकारी दी।
प्रो. इरा दास, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) एवं वर्तमान में एमेरिटस प्रोफेसर, ने आध्यात्मिक सौंदर्य की निर्णायक के रूप में बच्चों की भाव-भंगिमा, सरलता, आंतरिक सौम्यता एवं आध्यात्मिक संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।

सभी निर्णायकों ने प्रतियोगिता के लिए निर्धारित मानकों तथा बच्चों द्वारा की गई संपूर्ण तैयारी के बारे में विस्तार से बताया और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।

खेतों में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों एवं अतिथियों को परम पूज्य हुजूर की पावन उपस्थिति में प्रसाद वितरित किया गया। सभी भाई-बहनों ने खेतों में सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया, वहीं देश-विदेश से सत्संगी भाई-बहन ऑनलाइन कैस्कैड के माध्यम से जुड़कर इस आनंदमय आयोजन के सहभागी बने। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों सत्संगियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस आयोजन का देश-विदेश के लगभग 580 केंद्रों पर सजीव प्रसारण किया गया।

बेबी शो 2026 परिणाम
समूह ए : 3 सप्ताह – 1 वर्ष
I निश्चल सत्संगी
I चेतन वर्मा
II वान्या कालरा
II नूर धारा
III दृष्टि यादव
ग्रुप बी : 1 वर्ष – 2 वर्ष
I प्रेम सारंग सत्संगी
I आलेख सत्संगी
II अमी दास
II दिव्यांश सत्संगी
III बिहंग
III दर्शन न्यारी
ग्रुप सी : 2 वर्ष – 4 वर्ष
I साध दयाल शर्मा
II आरोही चौधरी
III अवयुक्त सिंह
III भक्ति प्रिया
III भाग सत्संगी
ग्रुप डी : 4 वर्ष – 6 वर्ष
I धुन सत्संगी
II शब्द ऋषि
III गुरु सरना सत्संगी
III रौनक सत्संगी
III माही यादव

समूह ई : 6 वर्ष – 8 वर्ष
I समा सिंह
I दयाल अनुपमा न्यारी
II अगम सत्संगी
II परमी धुन अमोली
III गुरु प्रीति सत्संगी

बेबी शो 2026 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता परिणाम
ग्रुप बी : 1 वर्ष – 2 वर्ष

I आरत सत्संगी दयालबाग – फूल ( DAYALBAGH WAY OF LIFE )

ग्रुप सी : 2 वर्ष – 4 वर्ष
I मान्या सत्संगी परी
II उमंग सत्संगी मोर
II ज्योति सत्संगी परी
III अमृत सत्संगी
प्रकृति को बचाएं
सांत्वना अलख सत्संगी सत्संगी भाई

ग्रुप डी : 4 वर्ष – 6 वर्ष

I सुधि संत बानी परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के बचन
II आदित्य संत कबीर दास जी
III नज़र सत्संगी तितली

समूह ई : 6 वर्ष – 8 वर्ष

I सुमति शर्मा फार्मेसी
II सहज शर्मा आमला
II वेद प्रकाश गुप्ता भगवान कृष्ण
III संस्कृति सिंह दयालबाग मोरिंगा पेड़
सांत्वना नूर केशवर सूक्ष्म जगत – स्थूल जगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *