बीकाॅम छठे सेमेस्टर की परीक्षा में एसएमजेएन कालेज के सभी छात्र उत्र्तीण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने दी छात्र छात्राओं को बधाई

हरिद्वार, 4 नवंबर। एस.एम.जे.एन.काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा बी.काॅम. षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें काॅलेज का परीक्षाफल सौ प्रतिशत रहा है।
प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल के बावजूद भी विश्वविद्यालय में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के 145 छात्र-छात्राओं ने बी.काॅम. षष्टम् सेमेस्टर में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। डा.बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय के 29 छात्र-छात्राओं ने 7 सीजीपीए से अधिक का ग्रेड प्राप्त कर इतिहास रचा है।

जिसमें कु.अलका ने सर्वाधिक 8.02 सीजीपीए प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, कु.मानसी ने 7.94 सीजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कु.अपूर्वा कौशिक ने 7.91 सीजीपीए अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसके अतिरिक्त हर्षिता पाहवा, सुष्मिता, सिमरन, आस्था, तानिया सचदेवा, नेहा वर्मा, श्रेया जैन, राशी चैहान, हेमन्त कुमार, राधिका अग्रवाल, परोमिता शर्मा, अंजली, मानसी उप्रेती, दिव्या अग्रवाल, आस्था गुलाटी, पारूल जैन, अंजली यादव, दीपांशु कुमार आदि 29 छात्र-छात्राओं के नाम 7 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वाली श्रेणी में सम्मिलित हैं।

काॅलेज प्रबन्ध सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को बधाई देते हुए छात्रा-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की गयी।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, डा.मनमोहन गुप्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.जगदीश चन्द्र आर्य, डा.तेजवीर सिंह तोमर, सुषमा नयाल, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चैहान, होशियार सिंह चैहान, संजीत कुमार आदि ने भी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *