बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु जागरूकता व जन सहयोग आवश्यक : सेंथिल अबुदई

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में बेहतर कार्य व सहयोग प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित
हरिद्वार, 17 फरवरी। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का समापन ट्रैफिक पुलिस लाईन कमलदास कुटिया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु जागरूकता व जन सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन को कदम-कदम पर जनता का सहयोग चाहिए और हरिद्वार की समाजसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं और संत समाज सदैव शासन-प्रशासन का सहयोग करने में आगे रहता है यह हमारे लिए एक सुखद अहसास है। उन्हांेने कहा कि पुलिस का कार्य है कानून का पालन कराना। साथ ही आम नागरिक से सद्व्यवहार करना भी पुलिसकर्मियों का दायित्व है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग कर ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की सकती है। उन्हांेने कहा कि ट्रिम्पल राइडिंग व नशा करने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कानून का पालन कराने हेतु चालान व जुर्माने की कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान चलाना निसंदेह हरिद्वार पुलिस का सराहनीय कदम है। स्कूली बच्चों व युवाओं को प्रेरित कर ट्रैफिक नियमों को बेहतर ढ़ग से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हरिद्वार में जो घटाने हुई उनको जिस जिम्मेदारी के साथ पुलिस ने नियंत्रित किया और अपराधियों को जेल भेजा वह काबिले तारीफ़ है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में आयोजित करना भी सकारात्मक अभियान रहा।
समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने सीपीयू की कार्य प्रणाली में सुधार का सुझाव देते हुए कहा कि सीपीयू को देखकर स्कूली बच्चे घबरा जाते हैं उनका पीछा करने से बचा जाये। साथ ही यातायात संबंधित नियमों के सूचना पट्ट लगाये जाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में बेहतर कार्य करने वाले व सहयोग प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियों व सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, डॉ. विशाल गर्ग, विदित शर्मा, विवेक मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ प्रकाश देवली, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सीओ ट्रैफिक बी.डी. डोभाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीआई विकास पुण्डीर, अखिलेश कुमार, टीएसआई अरविंद सिंह राणा, एएसआई प्रदीप सिंह, नवनीत त्यागी एवं समस्त ट्रैफिक पुलिस के सिपाही, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, डॉ. विशाल गर्ग, डॉ. अश्विनी कंसल, विदित शर्मा, भूषण ननकानी, विवेक मिश्रा, हेमेन्द्र समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *