कालोनी की सड़क की मरम्मत तथा रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या दूर करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 6 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शारदा नगर कालोनी के मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने तथा ज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है। पत्र में चौधरी चरण सिंह ने बताया है कि कालोनी के मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है। क्षेत्रीय विधायक और पार्षद से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गयी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कालोनी के लोग बदहाल मार्ग पर चलने को मजबूर हैं।

सड़क का ढाल सही नहीं होने के कारण पास ही स्थित चाय और बैटरी की दुकानों तथा सीवर का गंदा पानी कालोनी में भर जाता है। जिससे आने जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि कालोनी के पास ही स्थित रेलवे अंडरपास का ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने की वजह से बरसाती पानी अंडरपास में भर जाता है। अंडरपास मार्ग, आर्यनगर और ज्वालापुर मेन बाजार को जोड़ता है। बरसात में पानी भारने और निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से अंडरपास में यातायात पूरी तरह बंद हो जाता है।

जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की शारदा नगर कालोनी की मुख्य सड़क की मरम्मत कराने के साथ रेलवे अंडरपास के ड्रेनेज सिस्टम जल्द ठीक कराया जाए। जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *