कमल खडका
हरिद्वार, 16 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि हरकी पौड़ी पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व में हिमालय की विराटता निहित थी। उन्होंने 24 दलों की साझा सरकार सफलतापूर्वक चलाई। वह देश के निर्विवाद नेता थे और उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था की नरसिम्हा राव ने प्रधानमंत्री रहते हुए जब अटल विपक्ष के नेता थे तो उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था।
भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि मात्र 13 दिन की सरकार चलाने के बाद 1 वोट से बहुमत सिद्ध ना कर पाने के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उत्तराखंड राज्य भी उन्हीं की देन है और उत्तराखंड से उनका बेहद लगाव रहा है। यही कारण है कि राज्य गठन के समय उन्होंने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया था।
भाजपा को पूरे देश में जो प्रचंड बहुमत मिल रहा है। वह उन्हीं की आधारशिला रखी हुई है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर, उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, पूरन पांडे, भास्कर जोशी, चंद्रकांत पांडे, अजीत कुमार, इष्ट देव सोनी, प्रदीप त्यागी, नरेंद्र श्रमिक, मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, सुरेंद्र मिश्रा, गौतम सकलानी, निशाकांत शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।